- (सोनभद्र कार्यालय)
- जिला अस्पताल में कोविड-19 के प्रति नर्स लोगों को कर रही जागरूक
- घर परिवार को छोड़कर इस वैश्विक महामारी में कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रही नर्से
सोनभद्र। वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जनपद में लागू लाक डाउन के वजह से जरूरी तथा आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के शुगम संचालन में थोड़ी बाधा जरुर आ रही है लेकिन इसके बावजूद जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी रावर्टसगंज में तैनात नर्सो द्वारा अस्पताल में रोगियों की शालीनता के साथ देखभाल किया जा रहा है साथ ही मरीजों को कोरोना वायरस तथा अन्य गंभीर बीमारियों के प्रति उन्हें जागरुक करते हुए उनका बेहतर उपचार किया जा रहा है ।ताकि रोगी बीमारियों की चपेट में न आने पाए नर्सों के कार्यों व व्यवहार तथा उनकी दरियादिली को देखकर रोगी भी काफी खुश हो रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को बैठक करने के बाद जिला अस्पताल में तैनात सिस्टर किरण, कुसुम व संगीता ने बताया कि किसी भी आपातकाल के दौरान अधिकारों से अधिक कर्तव्यों का महत्व होता है। वह कहती है कि वह अपने घर परिवार को छोड़कर इस वैश्विक महामारी में तीनों स्विफ्टो में ड्यूटी कर अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रही है ।नर्सेज संघ की जिला अध्यक्ष किरन ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात सभी नर्सों द्वारा अस्पताल में आए मरीजों को यह सुझाव दिया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैलता है इसलिए बहुत आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकले, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या किसी सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें। खासते व छीकते समय मुंह को रुमाल या टिशू पेपर से ढक लें ।क्योंकि कोरोना वायरस का इलाज संभव नहीं है। इसलिए संक्रमित व्यक्ति से दूर रहकर तथा सामाजिक दूरी बनाकर ही इस संक्रमण से छुटकारा पा सकते है। सिस्टर सरोज, रोमा, अनुपम, गायत्री, नीलू, सोनू, सविता, सोनी, सीमा, उर्मिला मरीजों को बताती हैं कि कोरोना वायरस के कारण देश भर में लाकडाउन है और संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में जनता का फर्ज है कि वे अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर उनका सहयोग करें। घर से बाहर एक कदम रखना आपको और आपके परिवार को खतरे में डाल सकता है ऐसे में बेहतर यही है कि समय की गंभीरता को समझते हुए घरों में रहे और सुरक्षित रहें । कोरोना वायरस को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी पर ही भरोसा करें और उसका पालन करें। इससे कोरोना संक्रमण से जंग जीता जा सकता है ।कहते हैं कि यदि किसी में अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी लगन तथा मेहनत हो तो कोई भी बड़ा से बड़ा काम आसान सा लगता है और वह लोगों के लिए मिसाल बन सकता है ।कुछ इसी तरह का कार्य जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात नर्सों द्वारा किया जा रहा है जो मरीजों की चहेता तो बन ही रही है साथ ही औरों के लिए भी मिसाल बन रही है।