Loading

सोनभद्र कार्यालय

क्राइम ब्रांच व रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी

सोनभद्र (प्रमोद गुप्ता) रॉबर्ट्सगंज थाना 29.07.2020 को जयप्रकाश मौर्य पुत्र श्री मोहन सिंह मौर्य निवासी ग्राम तकिया पो0 सुकृत जब अपने एसबीआई बैंक एटीएम कार्ड से पैसे निकालने मधुपुर स्थित हिताची कम्पनी के एटीएम में गये तो दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनका एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से कुल 8500 रुपये निकाल लिये थे जिसकी सूचना पर रॉबर्ट्सगंज थाना पर मु0अ0सं0 503/2020 धारा 419, 420, 406, 411 भादवि एवं 66 डी आई0टी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्री आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्या0) श्री ओमप्रकारा सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी को विशेष निर्देश दिये गये । क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक के साथ संयुक्त टीम का गठन किया गया ।
दिनांक को 03.08.2020 को रक्षाबंधन त्योहार में कानून व शान्ती व्यवस्था ड्यूटी पर स्वाट टीम प्रभारी राबर्टसगंज जब शीतला चौक पर मौजूद थे तो मुकदमा उपरोक्त के वादी जयप्रकाश मौर्या द्वारा आकर बताया गया कि उनके साथ घटना कारित करने वाले अभियुक्त एक लाल रंग की कार व मोटर साइकिल से घुम रहे है अगर उन्हें नहीं पकड़ा गया तो वह दुरारी घटना कारित कर सकते हैं ।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक व प्रभारी स्वाट टीम द्वारा बादी को लेकर सवेरा होटल के पास एसबीआई एटीएम पहुचे तो लाल रंग की कार खड़ी दिखायी दी, जिसमें कुछ लोग बैठे थे । वादी जयप्रकाश ने कार की तरफ इशारा करते हुए बताया कि साहब यह वही कार है तथा उसमें बैठे दो लड़के वही हैं जिन्होंने मेरे साथ घटना कारित की थी इस पर कार में बैठे व्यक्ति तथा पास में मोटर सायकिल पर बैठ कर उनसे बात करने वाले व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया गया ।
पकड़े हुए लोगो की जामा तलाशी लेने पर उनके पास से विभिन्न बैंको के कुल 22 अदद एटीएम कार्ड बरामद हुए । पुछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया की हम पाँचो लोगो द्वारा मिलकर लोगो का एटीएम कार्ड पैसा निकालते समय अपने पास पहले से रखे बन्द एटीएम से बदल देते है व उनके एटीएम कार्ड से खातो से पैसे निकाल लेते हैं । इनके द्वारा बताया गया कि अब तक जनपद गाजीपुर, भदोही, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, मऊ, बलिया, अम्बेडकरनगर, देवरीया, आजमगढ़, चन्दौली उ0प्र0 व कैमुर बिहार में इस तरह की घटना कारित की गयी है जिसके विषय में वहाँ से जानकारी की जा रही है । विवरण गिरफतारी व बरामदगी निम्नवत् है ।
विवरण गिरफ्तारी-

  1. प्रशांत कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता निवासी बारा, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर ।
  2. अनिल कुमार पुत्र रमाशंकर यादव निवासी मझगाइ, थाना चकरघट्टा, जनपद चंदौली ।
  3. धनंजय सिंह पुत्र रामजीत सिंह निवासी इसाकोदई, थाना सिकंदरपुर, जनपद बलिया ।
  4. दीपू सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी सलेमपुर, थाना नगरा, जनपद बलिया ।
  5. अमित सिंह पुत्र रामसेवक सिंह निवासी सावापार, भीमपुरा, थाना भीमपुर, जनपद बलिया ।

बरामदगी का विवरण-

  1. 22 अदद विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड
  2. एक अदद टाटा टीगोर कार बरंग लाल
  3. एक अदद हीरो इगनेटर मोटर साईकिल
  4. तीन अदद मोबाईल फोन
  5. 7180 रुपये नगद ।

पुलिस टीम का विवरण :

  1. प्रभारी निरीक्षक अंजनी राय राबर्ट्सगंज थाना जनपद सोनभद्र ।
  2. उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
  3. उप निरीक्षक सुश्री सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र
  4. उ0नि0 कृष्ण गोपाल राय चौकी प्रभारी सुकृत थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
  5. हे0 का0 जितेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 विरेन्द्र कुशवाहा, हे0का0 अरविन्द सिंह, का0 हरिकेश यादव, का0 जितेन्द्र यादव, का0 रितेश पटेल
    स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
  6. का0 सौरभ राय, का0 दिलीप कुमार कश्यप, का0 अमित कुमार सिंह, का0 प्रकाश सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र ।

आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 503/2020 धारा 419, 420, 406, 411 भादवि एवं 66 डी आई0टी0 एक्ट थाना
    रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
  2. मु0अ0सं0 397/2020 धारा 420 भादवि थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी ।

इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000रू0 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।