Loading

सोनभद्र-: प्रवासी श्रमिकों को उनके जनपदों में पहुंचाने के लिए इटावा से छह रोडवेज बसों को प्रदेश के अन्य जनपदों में भेजा गया है। एआरएम राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि छह बसों में तीन बसे सोनभद्र, एक-एक गोरेखपुर, जौनपुर तथा बलियां भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि एक बस इटावा से बलिया, दूसरी बस इटावा से बकेवर से सवारी लेने के बाद सोनभद्र जाएगी। तीसरी बस इटावा से गोरखपुर, चौथी बस इटावा से जौनपुर, पांचवीं बस भरथना से सवारी लेकर सोनभद्र तथा छठी बस इटावा से सोनभद्र भेजी गई है।