सोनभद्र कार्यालय
चोपन। प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत गरीब तपके के पात्र लाभार्थियों को चोपन स्थित इंडियन गैस एजेंसी संचालक द्वारा बरहमोरी की लगभग 35 पात्र गृहणियों को तीन वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन नही मिला है। पात्र गृहणियों का आरोप है कि आवेदन करने के कुछ माह में ही निःशुल्क उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन तो जारी कर दिया लेकिन लाभार्थीयों को गैस सिलेंडर, चूल्हा,रेगुलेटर, पाईप आज तक वितरित नहीं किया गया। कई बार चोपन स्थित एजेंसी का चक्कर भी लगाने के बाद सिर्फ आश्वासन मिलता है।उज्ज्वला योजना में आधार से लिंक हो जाने के बाद किसी स्थिति मे हम दूसरे गैस एजेंसी मे आवेदन भी नही कर सकते है।सिर्फ बार-बार एजेंसी के लोगों के द्वारा कोई उचित जवाब नही दिया जाता है और हम लोगो को बार- बार झूठे आश्वासन देकर घर वापस भेज दिया जाता है।बीते कुछ माह पूर्व केंद्र सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों के खाते में 1 सिलेंडर का पैसा खाते में भेजा गया था लेकिन हम लोगो का इसका लाभ नही मिला।पूरे मामले में ग्रामीणों ने सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट को लिखित अवगत कराया गया उसके बाद फौरन एजेंसी पर पहुँच कर मामले की जानकारी लिया गया एजेंसी पर उपस्थित धीरेन्द्र जायसवाल(मुज्जु) ने एजेंसी के मालिक दिनेश स्वरूप से बात करवाया उनके द्वारा 16 अगस्त तक का समय सभी लाभार्थियों को गैस सिलेंडर, चूल्हा,रेगुलेटर, पाईप देने की बात कही।
सावित्री देवी ने कहा कि अगर 16 अगस्त तक ग्रामीणों को सिलेंडर न मिला तो इस पूरे मामले में जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारियों को एजेंसी का लाइसेंस निरस्त करने के लिये पत्र लिखा जायेगा इस एजेंसी की अन्य भी इस तरह की कई ग्राम पंचायतों की शिकायत है जहा पर समान वितरण नही किया गया है।मौके पर उपस्थित कबूतरी देवी,आशा देवी,अनीता देवी,कुन्ती देवी,अंजलि देवी,प्रमिला देवी,समिति देवी,सुमन देवी,मलावती देवी,सरोजनी देवी,धनवर्ती देवी,सयरुन निशा,मंगरी देवी आदि रही।