Loading

जयप्रकाश वर्मा करमा ककराही सोनभद्र

करमा। स्थानिय करमा थाना अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन शुक्ला व पत्रकार साथियोंके द्वारा प्रभारी थाना निरीक्षक करमा देवता नंद सिंह को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर देवतानंद सिंह ने कहां की इस कोरोना महामारी के दौरान लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार व आयुष मंत्रालय द्वारा कोविड से बचाव के लिए सुझाए गए उपायों को हरसंभव आत्मसात करें। बिना मॉस्क के घर से बाहर न निकले। गैर जरूरी यात्रा से बचें बहुत आवश्यक हो तभी यात्रा करें।