Loading

जयप्रकाश वर्मा (करमा) ककराही

सोनभद्र। शिक्षक शिक्षा बचाओ आंदोलन 17 अगस्त से पूरे उत्तर प्रदेश में होगा प्रारंभ, वित्त विहीन शिक्षकों के लिए सरकार का मानदेय एवम् कोराना काल में बन्द पड़े विद्यालयों शिक्षको के लिए आर्थिक पैकेज के कोरा आश्वासन के खिलाफ माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राठौर, एवम् वित्त विहीन शिक्षक एम् एल सी उमेश द्विवेदी, संजय मिश्रा के आह्वाहन पर 17 अगस्त से पूरे उत्तर प्रदेश में वित्त विहीन शिक्षक सरकार के खिलाफ शिक्षक शिक्षा बचाओ आंदोलन करेंगे, जिसके क्रम में जनपद सोनभद्र में 26 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सुबह 10 बजे से जनपद के जिला, व ब्लाक पदाधिकारी, व सदस्य सोसल सिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे, उक्त आशय की जानकारी वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी रितिका दूबे व उमाकांत मिश्र ने संयुक्त रूप से दी है।