Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र सिंगरौली, ऊर्जाचल,एनसीएल में कार्य कर रही ओबी कंपनियों में स्थानीय वेरोजगरो की अनदेखी को लेकर बराबर शिकायते मिल रही हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए ऊर्जाचल के पत्रकारो द्वारा जनहित में समाचार प्रकाषित कर शासन,प्रशासन व एनसीएल के सम्बन्धित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने का कार्य किया है जिसमे कंपनीयो के अधिकारियों द्वारा निर्भीक पत्रकारो में ख़ौफ़ पैदा करने के उद्देश्य से एक सुनियोजित खड़यँत्र के तहत उन्हें भयाक्रांत करने का प्रयास किया जा रहा है,जिसका पत्रकार महासंघ व भारतीय पत्रकार संघ AIJ ने कड़ी शब्दों में घोर निंदा करते हुये पत्रकारो की सुरक्षा को ध्यान में रख इसका पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया है
जिसमें जल्द ही जिले में एक सम्भागीय बैठक पाण्डेय ने एनसीएल में कार्यरत आउटसोरसिंग कम्पनियों के जिम्मेदारों को चेताया है कि पत्रकारो डराना, धमकाना, तत्काल बन्द करे,अन्यथा जिले से लेकर पूरे संभाग के पत्रकार लामबन्द होकर आउटसोरसिंग कम्पनीयो के बिरूद्ध आंदोलन छेड़ने को बाध्य होंगे,जानकारी के लिए बतादे कि अभी हालही में एक आउटसोरसिंग कम्पनी के खिलाफ सिंगरौली के युवा वेरोजगरो द्वारा पैसा लेकर नौकरी न देने को लेकर मिली शिकायत के बाद खबर प्रकाषित किये जाने से वौखलाये प्रवंधन ने 50 लाख हर्जाने के साथ मानहानि की कानूनी नोटिस भेजवा जिले के पत्रकारो में ख़ौफ़ पैदा करने का जो प्रयास किया है, उसका कानूनी कलम तथा जनशक्ति के बल पर मुहतोड़ जबाब दिया जाएगा।श्री दिनेश पाण्डेय ने कहा कि,पत्रकार महासंघ” इस मामले को गम्भीरता से लिया है और शीघ्र ही इस सम्बंध में एक अहम निर्णय लिया जाएगा।बतादे कि पत्रकार ऐसे उत्पीड़न, व दमनात्मक कार्यवाही से दबने वाले नही हैं, और न ही डरने वाले हैं।बल्कि भ्रष्टाचारीयो का डटकर मुकाबला करते हुए और भी निर्भीक ढंग से अपने कलम की धार को तेज कर सिंगरौली की समस्याओं को उजागर करने के साथ साथ भ्र्ष्टाचार पर चोट करते आये हैं।और करते रहेंगे।श्री पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारो को घबड़ाने की जरूरत नही है।कानूनी नोटिस का जबाब कानूनी नोटिस से ही दिया जायेगा, पत्रकार एकता जिंदाबाद इसी कड़ी में सिंगरौली के पत्रकार ने सोनभद्र के पत्रकार मनोज कुमार सोनी से बात करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बेरोजगारों के लिए हम लोग परिजनों के खिलाफ भी आंदोलन करेंगे भारतीय पत्रकार संघAIJ के मनोज सोनी मंडल अध्यक्ष द्वारा अपना सहमति सिंगरौली के पत्रकार दिनेश पान्डे को अपना समर्थन देते हुए कहा कि हम लोग पत्रकार एक होकर पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे जरूरत पड़ी तो बेरोजगारों को हक के लिए भी हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे भूमि जानकारी के अनुसार पता चला है कि एनसीएल खड़िया में कार्यरत VPRकंपनी में भी बड़े पैमाने पर बेरोजगारों का हक मारकर और पैसे लेकर दलालों के माध्यम से नौकरी देने का कार्य VPR के पीएम द्वारा कराया गया है इसका भी भारतीय पत्रकार संघ AIJ,वह पत्रकार महासंघ कड़ी निंदा करता है इस तरह के कृत्य को लेकर जिला अधिकारी महोदय को जल्द ही इस विषय पर भी सौंपेंगे ज्ञापन।