सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। ओबरा नगर के स्थानीय कैरियर कान्वेंट एजुकेशनल स्कूल में बुधवार 23 सितंबर की दोपहर मान्यता प्राप्त विद्यालय समिति के तत्त्वावधान में विद्यालयों की एक खंडस्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्कूल की फीस को लेकर अभिभावकों में उपजा विभिन्न प्रकार का भ्रम था।जिसपर विभिन्न क्षेत्रों से आये स्कूल संचालको ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।विचार में लोगो ने कहा कि स्कूल तथा अध्यापकों के प्रति इन दिनों कुछ बेरुखी का वातावरण बनाया जा रहा है,कुछ संगठन और लोग स्कूलों के खिलाफ समाज में प्रतिकारात्मक भावना का सूत्रपात कर रहे हैं और किसी तथाकथित की गलतियां सभीं पर थोपने में आमादा हैं,जैसे इस कोरोना काल में पता नहीं किसने फीस बढ़ाई किन्तु सभीं बदनाम हैं।फीस के मुददे पर सरकार और न्यायालयों के रुख भी स्पष्ट है किंतु फिर भी समाज में भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं।इसको लेकर मान्यता प्राप्त शिक्षा समिति, स्कूल तथा शिक्षकों के मान सम्मान और उनकी आजीविका की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगामी शुक्रवार को अपने जिलाधिकारी के समक्ष रखकर भ्रम को दूर कराने का प्रयास करेगी।जिसके लिए ब्लॉक चोपन मान्यता प्राप्त स्कूल संचालक जिलाधिकारी से मिलने जाएंगे और समस्याओं के समाधान कराएंगे।इसकी अध्यक्षता त्रिलोकीनाथ पांडेय ने की तथा संचालन महामंत्री राजेश गोस्वामी ने किया।इस अवसर पर दीपक कुमार गुप्ता,प्रमोद कुमार,सुधाकर राम शुक्ला,दीनानाथ शर्मा, विकास शुक्ला, मनोज दुबे,अभिषेक पांडेय आदि सहित दर्जनों स्कूल संचालक मौजूद थे।