Loading

सोनभद्र कार्यालय/7007307485


1-आजादी मेरा अभिमान के तहत आजादी का झरोखा कार्यक्रम की शुरुआत के पहले दी राजीव त्यागी जी को श्रद्धांजलि
2-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/ क्रांतिकारियों की झांकी देखने पहुंचे लोग
3-देश की स्वतंत्रता में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई ,दलित, आदिवासी सबका रहा साथ/योगदान

सोनभद्र। आज दिनांक 13-08-2020 को भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में युवाओं ने चल रहे अपने 12 दिवसीय कार्यक्रम के तहत ,आज पांचवे दिन आजादी का झरोखा कार्यक्रम शुरू करने के पहले ,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्गीय राजीव त्यागी जी को श्रद्धांजलि दी,कल उनका स्वर्गवास हो गया था युवाओ ने 2 मिनट का मौन रखा,आशु ने कहा कि राजीव त्यागी जी बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे बहुत ही मीठी बोली थी और बहुत मिलनसार थे, जिससे एक बार मिल लेते थे उनका हो जाया करता था उनका जाना कांग्रेसी परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है । उसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/ क्रांतिकारियों की लगी झांकी देखने लोग आते रहे उसके बारे में युवा कांग्रेसियों द्वारा लोगों को बताया गया उनके योगदान के बारे में ,उनके द्वारा किए कार्यो के बारे में लोगों को बताया गया । आशु दुबे ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्रीनिवासन पी0वी0 वेंकेटेशन जी ने कहा है कि ईआईए 2020 मसौदा में भारत के पर्यावरण, जैव विविधता, पारिस्थितिकी ,जीव जंतु , वनस्पति ,गरीब ,आदिवासियों एवं वंचित वर्ग के लोगों तथा भावी पीढ़ियों के लिए जीवन को संकट में डालने का प्रयास है वर्तमान सरकार ने ही ईआइए 2020 मसौदे के माध्यम से उद्योगपति मित्रों के लिए देश के पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की खुली लूट का रास्ता तैयार किया है नई नीति में पर्यावरण को प्रदूषित करने पर प्रोजेक्ट मालिकों के लिए मुआवजा देने का प्रावधान है।

हालांकि प्रोजेक्ट पर रोक नहीं लगाई जा सकेगी प्राकृतिक संसाधनों की लूट को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने एक बात और कहीं भारत की 14% आबादी तटीय जिलो में रहती है भारत की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा गरीबी रेखा के नीचे आता है और यह समुद्र के जल स्तर में वृद्धि, उच्च तापमान तथा मौसम की अप्रत्याशित घटना से प्रभावित होता है ईआईए 2020 में उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है इस प्रकार की ईआइए का मसौदा केवल और केवल चंद मुनाफाखोरो को मुनाफा पहुचाने के लिए बनाया गया है वर्तमान की सरकार सिर्फ उद्योगपतियों मित्रो के लाभ की परवाह है पर्यावरण परिस्थितिकी कि नहीं इसलिए 40 तरह के प्रोजेक्ट को एनवायरमेंटल इंपैक्ट एसेसमेंट से बाहर रखा गया है यह नीति आम आदमी के जीवन को प्रभावित करने वाली है ,इसके लिए संसद में ही बस होना चाहिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष दुबे ने कहा कि इस देश को सजाने ,संवारने में ,बनाने में लाखों लोगों का योगदान रहा है और वर्तमान स्थिति में इस को पूरी तरीके से तोड़ने का काम किया जा रहा है ।जिसको हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और ना ही युवा कांग्रेस बर्दाश्त करेगा, इन्हीं सब सारी चीजों को लेकर युवा कांग्रेस ने अभियान भी चलाया है और युवाओं को नौजवानों को परिस्थितियों को स्थितियों को बताने का प्रयास भी कर रही है । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में विधानसभा घोरावल अध्यक्ष दीपक कोहली, महासचिव प्रदीप चौबे,राबर्ट्सगंज ब्लॉक अध्यक्ष अंशू मद्धेशिया, संदीप गुप्ता ,अनिल बियार, विक्की कुमार रहे।