भारत की ओर से अभी तक दुनिया के कई देशों को इस दवाई की खेप दी जा चुकी है. भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां बड़ी मात्रा में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का उत्पादन किया जाता है.
- कोरोना संकट के बीच भारत बना मददगार
- अब UAE ने मांगी HCQ के लिए मदद
दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के संकट से जूझ रही है. बड़ी से बड़ी महाशक्ति ने इस वायरस के आगे घुटने टेक दिए हैं. इस महासंकट के बीच भारत दुनिया में एक ऐसा देश बनकर उभरा है, जो हर किसी की मदद कर रहा है. यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) ने अब भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के लिए मदद मांगी है, जिसपर भारत ने उसे हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
मलेरिया के खिलाफ काम आने वाली ये दवाई कोरोना वायरस से जंग में भी कारगर साबित होती दिख रही है. UAE में भारत के एंबेसडर पवन कपूर ने इंडिया टुडे को बताया कि UAE की कुछ कंपनियों ने भारत के सामने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की रिक्वेस्ट की है, उन्होंने हमसे इस बात का जिक्र किया, जिसके बाद संदेश को दिल्ली तक पहुंचाया गया है.