सोनभद्र कार्यालय/7007307485
रेणुकूट। स्थानिय परिक्षेत्र में हिण्डालको रेणुकूट व्दारा कोविड-19 के रोकथाम हेतु हिण्डालको कालोनी परिसर में 28 से 31जुलाई तक काढ़ा पिलाने का आयोजन किया गया है। जिससे आपकी कम्युनिटी बढेगी। यह आयोजन ADM कालोनी होलिका दहन मैदान के पास शाम 4 से 5 बजे तक, प्लांट 1 रामललीला मैदान शाम 5 से 6 बजे तक व प्लांट-2 N टाईप क्वाटर के पास किया गया है जिसका लाभ आप सभी ले सकते है।