Loading

सोनभद्र। गुजरात कमाने गए यूपी के विभिन्न जिलों के करीब 1200 लोगों को लेकर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को सुबह करीब पौने नौ बजे यहां पहुंची। ट्रेन से आने वालों को सोनभद्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर सजौर गांव में स्थित साईं नर्सिंग कॉलेज में ले जाया गया। इससे पहले डाक्टरों की 12 टीमों ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की। सभी को जांच रिपोर्ट के आधार पर रोडवेज की बसों से घर भेजा जाएगा अथवा क्वारंटीन किया जाएगा। उधर, गुजरात से सोनभद्र स्टेशन पहुंचने वाले अधिकांश लोगों का कहना था कि उनसे ट्रेन यात्रा का कोई किराया नहीं लिया गया। जबकि कुछ यात्रियों ने 800 रुपये किराया वसूल किए जाने की बात कही। इससे पहले प्रशासन व पुलिस के अधिकारी सुबह ही स्टेशन पहुंच गए थे। अधिकारियों ने स्टेशन परिसर और साईं नर्सिंग कॉलेज पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। 

ट्रेन जैसे ही स्टेशन पहुंची, सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कर एक-एक कर पहले से सैनिटाइज कर खड़ी बसों में सवार कराना शुरू कर दिया गया। सभी को स्टेशन से सीधे साईं नर्सिंग कॉलेज ले जाया गया। यहीं पर सबके लिए ठहरने व भोजन आदि का प्रबंध किया गया है। डाक्टरों की 12 टीमें सभी की जांच में जुट गईं। यहां से जांच के सबको रोडवेज की बसों से उनके घर रवाना किया जाएगा।