Loading

● ईकाई प्रमुख एस०एन०शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह के मार्ग दर्शन में संचालित CSR कार्य

● 93 मरीजों का हुआ निशुल्क इलाजपन

सोनभद्र कार्यालय/7007307485

रेणुकूट(सोनभद्र)। ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख एस0एन0शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह के मार्ग दर्शन में संचालित सीएसएस आर कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के प्रबंधन द्वारा गठित आपदा प्रबंधन टीम भी काफी बढ़-चढ़ कर कार्य कर रही है, जिसकी कड़ी में आज ग्रामसभा बेलवादह विकास खण्ड म्योशरपुर में स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन मकरा (सेनदूर) के अजय सिंह एवं ग्रासिम इण्डस्ट्रीज रेनुकूट के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार त्रिपाठी के देख -रेख में गठित चिकित्सा टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा एक चिकित्सा शिविर का आयोजन म्योरपुर विकास खण्ड के अंतर्गत निहित रिहन्द डैम के करीब में स्थित ग्राम पंचायत सेन्दूर के लरगीहवॉं टोला में किया गया। प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित किये जाने वाले इस चिकित्सा शिविर में कुल करीब 93 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया तथा सभी मरीजों को उनके रोग के अनुरुप दवाये भी दी गयी।

उक्त शिविर के दौरान महिलाओं हेतु एक विशेष स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर स्त्री रोग से बचाव हेतु विभिन्न उपायों के बारे में जागरुक किया गया तत्पष्चात महिलाओं में आयरन, कैल्सियम की दवायें तथा सिनेटरी पैड के अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों में फेस मास्क का नीम साबून का वितरण भी किया गया।संस्थान के सीएसआर विभाग द्वारा कराये गये इस कार्यक्रम से स्थानीय स्वास्थ्य प्रषासन मकरा (सेनदूर), ग्रामप्रधन सीता देवी सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणजनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।