Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

रेणुकूट। देश भर में चल रहे घातक बिमारी के चलते अर्थव्यवस्था दैनिय हो गयी है इस वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के दौर में। ऐसे बहुत सी जगह है जहां छोटे से छोटे सामानों के चलते नगरवासियों को परशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन परिस्थिति में भी रेणुकूट क्षेत्र में आपका काप्स मेगा मार्ट है आपके साथ। जो नगरवासियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक जरूरी पहल की शुरुआत की है। कॉप्स मेगा मार्ट द्वारा उचित दर पर आवश्यक सामानों की होम डिलीवरी बिल्कुल निशुल्क की जा रही है। मार्ट के एरिया डेवलपमेंट मैनेजर निरंजन उपाध्याय ने बताया कि महामारी की वजह से हुए लाकडाउन की अवधि में ग्राहकों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क होम डिलीवरी की शुरुआत की गई है। मॉल में ग्रॉसरी के साथ-साथ किचन व होम अप्लायंसेज भी उचित दर पर मौजूद है। ग्राहकों को रोजमर्रा के सामानों में भी 2% से लेकर 10% तक की छूट दी जा रही है। कोरोना वायरस के संकट के इस दौर में भी कंपनी द्वारा रोजमर्रा की जरूरतों आटा, चावल, दाल, नमक, मसाला, तेल, टूथपेस्ट, सरसों तेल, रिफाइंड आयल, मैदा, बेसन,मसाले, हल्दी समेत तमाम अन्य दैनिक रोजमर्रा की जरूरत के सामान उचित दर पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि रेणुकूट, मुर्धवा व पिपरी परिक्षेत्र में रहने वाले लोग अपनी जरूरत के सामान फोन करके या तो व्हाट्सएप से लिस्ट भेज कर नोट करा सकते हैं और उनके बताए पते पर सामान पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कम से कम ₹1000 की खरीददारी करने पर ही निःशुल्क होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है। ग्राहकों द्वारा कम्पनी के ग्रॉसरी इंचार्ज नित्यानंद राय के मोबाइल नम्बर 6386207229, कम्पनी कर्मी हरिकेश के मोबाइल नम्बर 8858564960 और टोल फ्री नंबर 18001210299 पर सामान नोट करा कराया जा सकता है जिसके बाद ग्राहक को उसी दिन निशुल्क होम डिलीवरी की जाएगी।