Loading

जयप्रकाश वर्मा (करमा) ककराही

सोनभद्र। ब्रांडेड कम्पनी बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड कम्पनी की नकली दवा बेचे जाने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी जिस पर जिसपर आज जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय के साथ पायरेसी कंट्रोल सिस्टम के प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार ने स्थानीय थाना करमा पुलिस बल के साथ केकराही मार्केट में पांच दुकानों पर किसान खाद बीज भण्डार, मै कार्तिक ट्रेडर्स,कृषि बीज भण्डार, कृषि सलाह केन्द्र ,एग्री जंक्शन किसान सेवा केन्द्र पर छापेमारी कर नमूना और कीटनाशक दवाओं का सेम्पल लिया गया जिसमें नेटिवो,रीजेंट,फेम,जैसी दवा फर्जी पाया गया।