सोनभद्र कार्यालय
हमारी ऐतिहासिक मंदिर को पहले की भांति सुव्यवस्थित करे जिला प्रशासन। रुबी गुप्ता
सोनभद्र। जिले में ऐतिहासिक विजयगढ़ किले के समीप प्राचीन मंदिर मंदिर को जिला प्रशासन के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया और गणेश भगवान व बजरंगबली की मूर्तियाँ तोड़ दी गई हैं भाजपा नेत्री रुबी गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन अमानवीय व्यवहार कर रही है जो राक्षसी आक्रमण के तहत मंदिर को ध्वस्त किया जा रहा है।
संकटमोचन व गणेशजी के सामने भी आशियाना का संकट मंडराना लगा है इसलिए इस ऐतिहासिक मंदिर के साथ जिला प्रशासन का अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मनमानी किए जाने पर हम सभी धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। रुबी गुप्ता ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुनः मंदिर पहले की भांति सुव्यवस्थित कराने की मांग की है।