Loading

दिल्ली कार्यालय

नई दिल्लीः सरिता धाम ट्रस्ट की चेयरमैन साध्वी सरिता गिरि ने इस माह के अंत में सोनभद्र में वृहद वृक्षारोपण और ट्रस्ट की आगामी योजना मां त्रिपुर सुंदरी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रसिद्ध संत व आध्यात्म गुरु परम पूज्य सद गुरु श्री सुधांशु जी महाराज से वार्तालाप कर उनका आशीर्वाद लिया। सुधांशु जी महाराज में वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पौधों को रोपना और फिर उनका संरक्षण कर उन्हें बड़ा कार्य प्रकृति के लिए उपकार है और इस कार्य में सभी को उत्साह से भाग लेना चाहिए।
उन्होंने मां त्रिपुर सुंदरी के मंदिर निर्माण संकल्प की भी सराहना की। उल्लेखनीय है कि संत सुधांशु जी महाराज को सूर्यदत्ता नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। सरिता धाम ट्रस्ट ने सोनभद्र में पांच लाख पौधे लगाने की योजना बनाई है। प्रथम चरण में दो लाख पौधों का रोपण इस माह के अंत से प्रारंभ होगा।