सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। सरकार कोई भी हो जनता के बातो को या उनके कार्यो को हरदम दबा ही दिया जाता है जबकि यही जनता अपने बीच से ही अपने हम दर्द के लिए एक नेता चयन करता है। जिससे नेता सुख दुख का साथी बन सके। पर आज के दौर में भ्रष्ट्राचार का बोल बाला है। जीत के बाद वही नेता जनता के बातो व उनके कार्यो को अनदेखा कर देता है। आखिर ऐसे में यह जनता किसको सुनाए अपना दुख जो करे इनकी मदत। सोनभद्र के दुध्दी क्षेत्र अनतर्गत ग्राम कटौधी में उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर राजपती साहनी जनता का दुख-सुख जानने अक्सर ग्रामिण क्षेत्रों में पहुंच जाते है जब ग्राम कटौधी में पहुंचे श्री साहनी को अपना दुख लेकर दर्जनों ग्रामिण पहुंच गए उन्होने बताया कि मौजूदा सरकार में हमारी खबर लेने वाला कोई नही है। बिते कई वर्षो से हमारे गांव में हैंडपंप नही है जिससे हम सभी चेक डेम का गंदा पानी पिने को लाचार है काफी दूर हैंडपंप होने के कारण पानी की किल्लत हो रही है गंदा पानी पीकर हमारे बच्चे अक्सर बीमार पड़ जाते हैं। यह बाते सुन श्री साहनी ने तत्काल प्रधान को फोन से वार्ता किया तो प्रधान का कहना था कि दुद्धी विधायक व सांसद को 1 वर्ष पहले से ही हैंडपंप का गुहार लगाया जा रहा है पर आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया। यही नही श्रीसाहनी ने यह भी कहां की सड़क से लेकर सौर्य ऊर्जा, यूरियां खाद जैसी कई समस्याओं से यह गांव लाचार है। आखिर में कौन करे इनकी मदत।