Loading

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत में चल रहे लॉकडाउन के दौरान के दर्शकों की मांग पर शुरु की गई रामायण बीती रात खत्म हो गई। शनिवार रात को इस शो का अंतिम प्रसारण किया गया। रामयण देख रहे दर्शकों के लिए ये पल काफी भावुक करने वाला था। शो के खत्म होने के बाद #Ramayana, #UttarRamayanfinale जैसे कई हैजटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।