रिंकू त्रिपाठी (कोन/संवाददाता) 8736087123
कोन/सोनभद्र। नव सृजित विकास खण्ड कोन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोन, देवाटन, चाॅची कला, मिश्री, खेतकटवा, खरौंधी, महिउद्दीनपुर, खेमपूर, रामगढ़, मिटिहिनिया, रोरवा, चेरवाडीह, करईल, बागेसोती, कचनरवा, पिपरखाड, सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड कोन मे नही बैठने के कारण गांव का विकास बाधित हो रहा है। वहीं ग्राम प्रधान महिउद्दीनपुर श्रवण कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी अपने मनमानी रुप से कार्य कर रहे है तथा नव सृजित विकास खण्ड कोन मे न रहने से सभी ग्राम प्रधानो को लगभग 50 किलोमीटर दूर चोपन जाना पड रहा है वही कोई भी समस्या विकास कार्य समबन्धित उत्पन्न हो रही है तो भागे भागे चोपन जाना पड रहा है। जहां ग्राम प्रधानों का कार्य काल समाप्ति की ओर है वही सचिव न होने पर तमाम सारी समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्राम प्रधानो के द्वारा जिला पंचायत अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हैं कहाँ है कि नव सृजित विकास खण्ड कोन मे ब्लाक के सभी अधिकारी बैठे तथा पंचायत चुनाव से पहले बचे हुए शेष कार्य मे ग्राम प्रधानो की मदद् करे ताकि सुचारु रूप से विकास कार्य हो सकें।