Loading

– वट सावित्री व्रत पूजा कल, व्रतधारी अपने घर पर ही सम्पन्न करें पूजन अनुष्ठान-रविन्द्र जायसवाल

दुद्धी/सोनभद्र। कल शुक्रवार को सुहागिन स्त्रियों द्वारा किये जाने वाला वट सावित्री व्रत पूजा है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति के मंगलकामनाओं व दीर्घायु जीवन हेतु व्रत करती है व वट वृक्ष का सविधि पूजन करती हैं। इस पूजन में वट वृक्ष के पास सुहागिन स्त्रियों की बहुत भीड़ हो जाती है। कोरोना महामारी के संकट से सभी मंदिरों के कपाट बंद है तथा सरकार के निर्देश के अनुसार सभी प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित किये गए हैं। इस बाबत श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल व महामंत्री आलोक अग्रहरि ने सभी व्रतधारी माताओं से अनुरोध किया है कि इस व्रत का पूजन अनुष्ठान वह अपने घर पर ही करें। धार्मिक स्थलों पर भीड़ जुटने की मनाही है। व्रतधारी माताएं भी लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही पूजन अनुष्ठान को सम्पन्न करायें।