★ चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
★ 15 अगस्त 2020 से भारत अपनी आजादी के 74 साल पूरे कर रहा है। देश में स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। यह सब जानते हैं कि आज से 74 साल पहले हमें जो आजादी मिली जिसके लिए इस मातृभूमि के लाखों अमर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी। लेकिन इस मौके पर हम उन अमर बलदानियों को याद कर, उन्हे हम अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
★ समाजवादी पार्टी हर गरीब व असहायों के साथ
★ 2 गज की दूरी व मास्क पहन कर जित सकते है कोरोना से जंग
सुनील सिंह (समाजसेवी) समाजवादी पार्टी/पिपरी