Loading

सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने एक विवाहित युवती से प्रेम संबंध होने की अफवाह फैला दी। जानकारी होने पर युवती के पति ने रविवार को पंचायत बुलाई। इसमें युवती ने अफवाह फैलाने वाले युवक की डंडे से पिटाई कर दी। पंचायत में मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि गांव के एक युवक ने कई लोगों से कहा था कि उसका इस युवती से प्रेम संबंध है। उसे अक्तूबर में घर ले आएगा। ये जानकारी जब युवती के पति तक पहुंची तो उसने रविवार को गांव में पंचायत बुलाई। पंचायत के दौरान युवती ने युवक से किसी तरह का कोई संबंध न होने की जानकारी दी। इस पर युवती के पति ने आरोपी युवक से अपना पक्ष रखने के लिए कहा, लेकिन उसने चुप्पी साध ली। इसी बीच, अचानक युवती ने एक पंच की लाठी लेकर आरोपी युवक की पिटाई शुरू कर दी। इससे अफरातफरी मच गई और लोग भागने लगे। मौका देखकर आरोपी युवक भी भाग गया और बिना किसी निर्णय के पंचायत समाप्त हो गई। इस पंचायत की भनक पुलिस को भी नहीं मिली। बभनी थाना प्रभारी संजय पाल का कहना है कि इस तरह के मामले की कोई सूचना थाने में नहीं दी गई है। पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।