Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत सहिजन खुर्द गाँव के
प्रगतिशील प्रकृति प्रेमी सम्भ्रांत
किसान जे एन तिवारी फलदार
पेड़ पौधों से भी सम्पन्न है । जिनमे विश्वप्रसिद्ध लँगड़ा आम
इस समय आकर्षण के केंद्र में
है । बताते चलें बनारस का मशहूर लँगड़ा आम देश मे ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़े शान
के साथ तोहफ़े के तौर पर कई
प्रधाममंत्री विदेशी राष्ट्र प्रमुखों को
भेजते रहे हैं । लँगड़ा आम की
टोकरी आम डिप्लोमेसी कही जाती थी । इंदिरा के जमाने मे
सोवियत संघ के जमाने मे जब दुनियां नाटो और वारसा पैक्ड
में विभाजित थी और भारत गुटनिरपेक्ष देशों का नेतृत्व कर रहा था उस समय भी लियोनिद ब्रेजनेव को भारत से आम की टोकरी जाती थी ।
फिलहाल सम्भ्रांत नागरिक जे एन तिवारी हर साल लँगड़ा आम की दावत देते है । इस बार कोरोना के चलते सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए
अपने निजी आवास पर तीन पत्रकारों को दावत दिए । शुक्रवार
को कुर्सी पर बैठ कर दूसरी कुर्सी
सामने रख कर पत्तल पर आम
परोसा गया । दावत में मीडिया
फोरम ऑफ इंडिया ( न्यायस )
के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी , सोनसाहित्य संगम के संयोजक
पत्रकार राकेश शरण मिश्र एडवोकेट और कांग्रेस के दिग्गज
नेता कवि पत्रकार राजेश द्विवेदी
‘ राज ‘ , प्रभात सिंह चंदेल आदि शामिल थे ।