Loading

सोनभद्र कार्यालय/7007307485

★बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला पदाधिकारियों ने दिया सम्मान

★ अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र दे लॉकडाउन में दिए योगदान को सराहा

★अटेवा जिला सँयुक्त मन्त्री एवं प्राथमिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी निभा रहे सौरभ

★जिला संगठन मंत्री देवानंद ने कहा शिक्षकों के द्वारा कही बातों पर ग्रामीण एवं अभिभावक ज्यादा गम्भीरता से करते हैं अमल

सोनभद्र। कोरोना संकटकाल मे जरूरतमन्दों, असहायों की सहायता करने व महामारी से बचाव हेतु ग्रामीणों व अभिभावकों में जागरूकता फैलाने हेतु भाजपा व बजरंगदल, विहिप पदाधिकारियों द्वारा विकास खण्ड घोरावल के शिक्षक सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव को कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान मास्क के प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान रखा गया। जिला संगठन मन्त्री चंदन ने सौरभ कार्तिकेय को अंगवस्त्र धारण कराते हुए कहा कि शिक्षक हमारे समाज के चरित्र निर्माता होते हैं। माता-पिता बच्चे को जन्म जरूर देते है परन्तु शिक्षक उसके चरित्र को आकार दे उज्ज्वल भविष्य की नींव तैयार करते है। यदि शिक्षक किसी समस्या या मुद्दों को लेकर जन- जागरूक फैलाते हैं तो अभिभावक व ग्रामीण उनकी बातों पर अतिगम्भीरता से अमल करते हैं। वहीं बजरंग दल जिला बालोपासना प्रमुख प्रसून कुमार एवं जिला संयोजक देवानंद ने कोरोना महामारी में जरुरतमन्दों की मदद व किये जा रहे समाजसेवा हेतु सौरभ कार्तिकेय को कोरोना वारियर्स का सम्मान-पत्र, मास्क व सेनेटाइज़र प्रदान करते हुए कहा की कोरोना महामारी में सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव के योगदान हेतु बजरंग दल सोनभद्र इकाई उन्हें कोरोना वारियर्स सम्मान देने में गौरवान्वित अनुभूति करता है। शिक्षक समाज के प्रेरणा स्रोत होते हैं। विद्यालय के शिक्षकों सँग सौरभ द्वारा लॉकडाउन में ऑनलाइन शिक्षण के साथ ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक कर शासन द्वारा प्रदत्त खाद्यान वितरण, प्रवासी मजदूरों को सहायता व रोजगार सम्बंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद की गई वहीं छात्रों को किताबें, खाद्यान्न एवं ड्रेस वितरण आदि योजनाओं का लाभ सोशल डिस्टेंसिग के साथ दिलवाया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा किये जा रहे कार्यों पर ग्रामीण दूसरों की तुलना में अधिक भरोसा करते है व आत्मसात करते हैं। कोरोना संकटकाल में सौरभ कार्तिकेय द्वारा टीम के साथ जहाँ जरूरतमंद ग्रामीणों को मास्क, सेनेटाइज़र वितरित करने के साथ स्थानीय निवासियों से खाद्यान्न पैकेट संग्रह कर आर्थिक रूप से कमजोरों को पहुंचाया गया वहीं स्थानीय युवाओं सँग मिलकर निरन्तर घरों को वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने, उनकी सूचना स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को पहुँचाने, कोरोना जाँच हेतु प्रोत्साहित किया गया।

शिक्षण व समाजसेवा के साथ सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव वर्तमान में अटेवा जिला संयुक्त मन्त्री व प्राथमिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारियों का भी निर्वहन कर रहे है।
कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल जिला संगठन मंत्री चंदन, जिला संयोजक देवानंद, जिला बालोपासना प्रमुख प्रसून कुमार, प्रखण्ड संयोजक विजेंद्र,भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्याम, नगर सभासद राजेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।