सोनभद्र कार्यालय
– पुलिस अधीक्षक द्वारा राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत बढ़ौली चौराहा पर आयोजित रक्षा सूत्र दिवस के मौके पर स्थानीय लोगों को रक्षा सूत्र बाधकर उनकी रक्षा करने का लिया संकल्प तथा यातायात नियम का पालन करने की अपील की-
सोनभद्र (प्रमोद गुप्ता)। रॉबर्ट्सगंज थाना बढ़ौली चौराहा पर आज रक्षाबंधन त्यौहार के मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित रक्षा सूत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय/नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को रक्षा सूत्र बाधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया गया तथा लोगों यातायात नियमों का पालन करने जैसे- सिट बेल्ट, हेलमेट लगाने इत्यादि के बारे में बताकर जागरूक किया गया।
इस मौक पर अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी-नगर, प्रभारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक-राबर्ट्सगंज एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहते हुये स्थानीय लोगों को रक्षा सूत्र बाधकर उनकी जीवन की रक्षा करने का संकल्प लिया गया । जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रक्षाबंधन त्यौहार को रक्षा सूत्र दिवस के रूप में मनाते हुये जनता की रक्षा करने हेतु रक्षा सूत्र बाधँकर संकल्प लिया गया ।