Loading

राजाराम/म्योरपुर

  • युवक कुशवाहा गांव का रहने वाला शिवपूजन उम्र 34 वर्ष पुत्र राम रूप।
  • आज सुबह परिजनों को हुई घटना की जानकारी।
  • शव मिलते ही सूचना पर मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़।
  • घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।
  • परिजन बोले रात के समय किसी वक्त शिवपूजन ने लगाई फांसी।
  • मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्य वाही में जुटी पुलिस।
  • लगभग युवक के घर से 60 मीटर दूरी पर सागवान पेड़ मे लटकता मिला युवक का शव।