Loading

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर रखा है ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों को अपनी रोजी रोटी को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते मजदूर पैदल ही अपने घर के लिये निकल रहें है बता दें मुंबई से पैदल यूपी लौट रहे तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। इनमें दो पैदल जा रहे थे, जबकि एक की मौत ट्रक में अचानक तबीयत खराब होने की वजह से हो गई। जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जिला के हरदासपुर में रहने वाले अनीस अहमद ट्रक में सवार होकर घर आ रहे थे। जामली के पास ट्रक में उनकी तबीयत खराब हुई और थोड़ी देर में मौत हो गई। वहीं, प्रयागराज के रहने वाले लल्लूराम की मध्य प्रदेश में एंट्री करने के बाद तबीयत बिगड़ गई। बता दें मुंबई से पैदल आ रहे लल्लूराम को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा तीसरे मृतक की पहचान प्रेम बहादुर के रूप में हुई है. वो भी मुंबई से पैदल घर आ रहे थे। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।