सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजकर लोगों के दिलों पर राज कर रहे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यहीं वजह है कि वो बराबर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने मिर्जापुर के रहने वाले एक गरीब पिता संतोष कुमार की पुकार सुनी है। पिता ने अपने बच्चे के इलाज के लिए पैसे की तंगी का हवाला देते हुए सोनू सूद से ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई।
फिर क्या था गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद ने नवजात को रॉबर्ट्सगंज के नेशनल बाल चिकित्सालय में भर्ती कराकर पिता पर आए संकट को दूर कर दिया। जहां प्रतिदिन इलाज के लिए 3500 रुपये का खर्च आ रहा है। जिसका खर्च सोनू सूद खुद उठा रहे हैं।