Loading

मिर्जापुर कार्यालय

– मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी दिए जांच के आदेश व लीज को किया निलंबित

मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र में आज शनिवार एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक ही परिवार के तीन सगे भाई बहनों मासूम बच्चो की खनन से हुए गड्ढे में पानी भरें रहने के उपरांत डूबने से दर्दनाक मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को सुबह लगभग साढ़े छः बजे स्थानीय थाना की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम चकजाता सरिया निवासी प्रकाश कोल की बारह वर्षीय पुत्री राधा दस वर्षीय, खुशबू एवं आठ वर्षीय पुत्र काजू की ग्राम चिरैया मौजा लालपुर क्षेत्रान्तर्गत पत्थर की खदान से बने गड्ढे में भरे पानी में नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गयी । उक्त सुचना पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन एवं थानाध्यक्ष अहरौरा तत्काल मय फोर्स मौके पर पहुंचकर , फ्लड पीएसी, गोताखोर व स्थानीय लोगो की मदद से तीनों शव बरामद कर लिया पुलिस के अनुसार।

परिजनों द्वारा बताया गया कि कल शुक्रवार को दोपहर लगभग बारह बजे उक्त तीनों बच्चे बकरियां व गाय को चराने लेकर गए थे परन्तु देर शाम घर वापस न आने पर काफी खोजबीन की गयी परन्तु कुछ पता नही चला । जिस पर आज ग्रामीणों के पहल पर परिजनों द्वारा दी गई उक्त सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर तीनो शवों को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई वहीं इस हृदय विदारक घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल अपने अन्य सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर लापरवाही की बात कही है तथा इस घटना की जांच व खनन लीज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।