सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। म्योरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रासपहरी में लगभग 15 दिनों से ट्रांसफार्मर जल गया है जिसमें विद्युत विभाग टोल फ्री नंबर 19 12 पर कॉल करके रजिस्टर किया गया जिसका नियम है कि तत्काल ट्रांसफार्मर को बदल दिया जाए लेकिन सरकार की यह नियम फेल होती जा रही है जिस क्षेत्र में ग्रामीण लोग अधिकांशत रहते हैं बिजली का सपना दिखाकर लोगों को बिजली ठीक ढंग से नहीं मिल पा रहा है इस क्षेत्र में कई जगह सब स्टेशन हो जाने के बावजूद भी बिजली का सुधार नहीं हो पा रहा है वही ग्राम रासपरी के एक अंबेडकर टोला चितवाव मन्ना टोला में 15 दिनों से ट्रांसफार्मर जल गया है टोल फ्री कॉल करने के बावजूद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया ग्रामीण लोग अंधेरे का सामना उठा रहे हैं कई बार क्षेत्रीय अधिकारियों को भी मौखिक सूचना दिया गया इसके बावजूद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया इस संबंध में पूर्व बीडीसी रामप्रकाशभारती, राजबलीभारती रामबलीभारती, लक्ष्मणप्रसाद गोतम, जगन प्रसाद ,नान्हकराम,, रामचंद्र, छोटेलाल, हिरदेश, बेचू, विजय कुमार, मनोहर, जगन्नाथ, रामलाल, गोपी, रामा सिंह आदि ने तत्काल जला ट्रांसफार्मर बदलवाये जाने की जिलाधिकारी से मांग किए हैं जिससे क्षेत्र में अंधेरे से उजाला हो सके।