राजाराम/म्योरपुर
– पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को प्रार्थना पत्र भेज लगाया न्याय की गुहार
म्योरपुर। थाना क्षेत्र के गाड़िया निवासी रामशंकर पुत्र गणेश ने धारा 20 की जमीनी विवाद में एक पुलिसकर्मी पर मारने पीटने व समझौता कागज पर जबरजस्ती हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है।इस घटना की लिखित प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक को भेजकर कार्यवाही की मांग किया गया है।भेजे पत्र के अनुसार गाड़िया निवासी रामशंकर का उसी गावँ के एक विपक्षी से धारा 20 की जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था।घटना 11 अगस्त की है पीड़ित साइकिल से थाने जा रहा था कि रास्ते मे उसका विपक्षी मोटरसाइकिल से पार हुआ उसके कुछ देर बाद क्षेत्र का पुलिसकर्मी रास्ते मे ही साइकिल रोककर बिना कुछ पूछे ही भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पटककर लात घुसे से मारने लगा।मारने के बाद पीड़ित को जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर थाने ले आये और थाने पर भी थप्पड़ से मारे मारने के बाद एक समझौता कागज पर जबरजस्ती हस्ताक्षर भी करा लिए।क्षेत्र की लोगो की माने तो उक्त पुलिसकर्मी कई गरीब लोगों को पुलिसिया रौब दिखाकर मार पीट चुका है।ऐसे पुलिसकर्मियों के वजह से लोगो को न्याय नही मिल पा रहा है।