राजाराम/म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रासपहरी के हरिजन बस्ती व चितवा मंन्ना टोला में दो दिनों से बिजली न होने से अंधेरा पसरा हुआ है लोगों ने बताया कि दो दिन पहले ट्रांसफार्मर का तार टूटा व फ्यूज उड़ गया जिसमें 11000 तार नीचे लटका हुआ था तत्पश्चात पावर हाउस को सूचित कर लाइट बंद करा कर लटके हुए तार को फिर से ट्रांसफार्मर में ज्वाइन किया गया जिसमें ट्रांसफार्मर का फ्यूज नहीं बांधा गया जो विभागीय अधिकारियों द्वारा काफी लूंछ पूंज कार्य किया जा रहा है जिसमें अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद भी ट्रांसफर में फ्यूज न बांधकर उसको चुपचाप उसी तरह छोड़ दिया गया जिससे गांव मोहल्ले में अंधेरा छाया हुआ है फोन पर खबर 24 म्योरपुर से बात होने पर पावर हाउस के लोगों ने कहा कि हम फ्यूज बनवा देंगे लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद भी फ्यूज नहीं बांधा गया नहीं लाइट बहाल किया गया जबकि अभी तक अंधेरा ही अंधेरा है इस संबंध में पूर्व बीडीसी रामप्रकाश, सरजू प्रसाद, रामबली, महादेव, संतोष कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, नानकराम, जगन्नाथ आदि ने तत्काल बिजली बहाल करने की जिलाधिकारी से मांग किए हैं।