(सोनभद्र कार्यालय)
सोनभद्र। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.सी. शर्मा निरंकारी के निर्देशानुसार जिला इकाई सोनभद्र में आज जिला पुलिस मुख्यालय चुर्क में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वर्तमान परिवेश में जहां संपूर्ण विश्व सहित भारत कोरोनावायरस महामारी का दंश झेल रही है वहीं कोरोना वारियर्स के रूप में पुलिस, पत्रकार, सफाई कर्मी व डॉक्टर आदि अपनी जान जोखिम में डालकर जनमानस की सेवा में लगे हुए हैं इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करते हुए सोनभद्र जिला में कोरोना वारियर्स को सम्मान करने हेतु कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर (राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत) के प्रदेश अध्यक्ष (पूर्वी जोन) उत्तर प्रदेश ऋषि झा, (सोनभद्र जिलाध्यक्ष) मनोज केसरी, (जिला उपाध्यक्ष) विवेक कुमार पांडेय (एडवोकेट), रामजी गुप्ता (पत्रकार), आलोक पटवा (जिला महासचिव) आदि रहे उपस्थित।