Loading

विक्की यादव/रेणुकूट

● भारत माता की जय के साथ गुंजा रेणुकूट नगरी

रेणुकूट। भारत की स्वतंत्रता के स्वर्णिम 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस उत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में अमृत महोत्सव आयोजन समिति एवं रेनुकूट नगर वासियों द्वारा भव्य “तिरंगा यात्रा” निकाला गया । यह यात्रा मूर्धवा मोड़ से शुरू होकर पिपरी चौराहे पर ख़त्म हुई जिसमें नगर के सैकड़ों लोग अपनी मोटरसाइकलों के साथ सम्मिलित हुए।पूरा मुख्य मार्ग तिरंगामय हो गया,मार्ग को गुब्बारों एंव झंडों से सजाया गया था।

बाइक पर सवार हर व्यक्ति के हाथ में तिरंगा लहरा रहा था और पूरा वातावरण “भारत माता की जय” के नारों से गूंज रहा। जाति, सम्प्रदाय, दल और विचारधारा के सभी बंधनों को तोड़ कर नगर के सभी वर्ग के लोग इस भव्य तिरंगा यात्रा में राष्ट्रवाद के भाव से पूरे उत्साह सम्मिलित हुए।