Loading

राजाराम/म्योरपुर

सोनभद्र। जनपद के म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रासपहरी में लगभग एक किलोमीटर चटनिया बांध से लेकर रामबरन घर तक रोड काफी खराब पड़ा हुआ है आज तक किसी अधिकारी का इस खराब पड़े रोड पर ध्यान आकर्षित नहीं हुआ। बताते चलें कि सोलिंग गिट्टी बिचछा कर कई वर्ष से छोड़ दिया गया है लेकिन आज तक पेंटिंग नहीं किया गया जिससे इस समय की स्थिति है कि शोलिंग भी उखड़ के इधर-उधर हो गया है कहीं-कहीं तो शोलिंग भी नदारत है रोड काफी खराब हो गया है जिस पर आला अधिकारी भी ध्यान विशेष रूप से नहीं दे रहे हैं वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि तत्काल इस रोड को दुरुस्तीकरण करते हुए पेंटिंग कर सही रूप दिया जाए जिससे राहगीरों को चलने में आसान हो जाए इस संबंध में श्याम कारण, सीताराम, रामबरन, राम प्रकाश, रामकुमार, कमलेश कुमार आदि ने तत्काल रोड बनवा जाने की जिलाधिकारी से मांग किये है।