Loading

म्योरपुर संवाददाता- मुकेश सोनी

म्योरपुर। क्षेत्र में लगातार मूसलाधार हो रही बारिश आफत का सबब बनी हुई है। बारिश के चलते गरीबों के आशियाने भी ढहने लगे हैं। बारिश से ग्राम देवरी निवासी राजकुमारी पत्नी स्वर्गीय राधेलाल का कच्चा मकान भरभरा कर ढह गया। मलबे के नीचे दब कर हजारों की कीमत का घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।
वहीं क्षेत्र के बभनडीहा निवासी रामकेश पुत्र देवचरण के मकान का कुछ हिस्सा गिर गया, म्योरपुर निवासी विमला देवी पत्नी स्वर्गीय चंद्रिका अग्रहरी का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया,कुंडाडीह निवासी सीताराम पुत्र स्वर्गीय राजमन का मकान का दीवाल फटकर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त तथा खैराही निवासी रमेश कुमार शर्मा का भी मकान धराशायी हो गया।

विगत पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रोजमर्रा जिंदगी जीने वाले मजदूर तबके के लोगों का चिंता का सबब बना हुआ है तो वही भारी बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं और खेती क्यारियों में पानी ही पानी नजर आ रहा है।