आकाशदीप मिश्रा-(संवाददाता)
– महिला ने लगाए गंभीर आरोप वन अधिकारियों पर
सोनभद्र। ऊर्जांचल अनपरा सिनेमा रोड पहाड़ी पर सोमवार को वन विभाग ने दर्जनों झुग्गी झोपडिय़ो को जेशीबी मशीन लगाकर जमीदोंज कर दिया,जिससे अतिक्रमणकारियो में हडक़म्प मच गया लम्बे समय से अनपरा पहाड़ी पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था, जिस पर वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर जेसीबी मशीन से दर्जनों गुमटियों व झुग्गी झोपडिय़ों को जमीदोंज कर दिया,अतिक्रमण करने वालो के साथ पुलिस व वन विभाग की टीम ने दुव्यर्वहार भी किया,सिनेमा रोड निवासी मानमति के साथ वन कर्मियों ने छेड़छाड़ व मारपीट भी की,लोगों ने आरोप लगाया कि वन विभाग की मिलभगत से जमीन पर कब्जा हो रहा है,अतिक्रमण हटाने के नाम पर वन विभाग सिर्फ गरीबों के झुग्गी झोपियों को उजाड़ रहा है जो बड़े लोग उनके पक्के मकानो को वन विभाग नहीं उजाड़ रहा कोई सूत्रों से पता चला है कि वन विभाग के कर्मी ही अतिक्रमण कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे है,लोगो का कहना है वन विभाग की कार्रवाई दोयम दर्जे की है जो अतिक्रमण के नाम उत्पीडऩ किया जा रहा है,करोना काल में लोगो को बेघर करने का काम वन विभाग कर रहा है,वही महिला ने स्थानीय थाने में भी लिखित रूप से शिकायत की है, कि महिला के साथ दुर्व्यवहार व छेड़छाड़ किया गया है परन्तु महिला की शिकायत नहीं लिखी गयी जिससे साबित होता है कि गरीबों को पुलिस की बल पर सताया जा रहा है अब देखना यह है कि क्या प्रशासन,द्वारा वन अधिकारियों पर उचित या ठोस कार्रवाई करती है या सब लीपापोती हो जाता है।