जयप्रकाश वर्मा करमा (ककराही) सोनभद्र
सोनभद्र। अहिंसा एक्सप्रेस के ब्यूरो/जिला संवाददाता व भारतीय मीडिया फाउंडेशन के द्वारा आशा केशरी पत्नी राजूकेशरी ग्राम प्रधान को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राजू केशरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों की अनदेखी न करें। मॉस्क का प्रयोग अवश्य करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। आयुष मंत्रालय द्वारा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये सुझाये गए उपायों को आत्मसात अपने भी करें और औरों को भी उपरोक्त के लिये प्रेरित करें।जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो।इम्युनिटी पॉवर बढ़ता रहे। इस मौके पर गोलुकेशरी,गोवरमेन्ट सिंह (जी.एम. सिंह) विनोद मिश्रा, चन्द्र मोहन शुक्ला,अभिषेक केशरी,गोपिनाथ केशरी, जयप्रकाश, उपस्थित रहे।