विकाश दत्त मिश्रा/वाराणसी
बड़ागांव वाराणसी। बड़ागांव ब्लाक अन्तर्गत कुड़ी गाँव मे आवारा पशुओ से किसानो का जीना दुर्भर हो गया है। खेतो मे सरसो, मसूर, गेंहू अभी जमीन से निकल चुके है और कुछ निकलने की कोशिश कर रहे है जो कि छुट्टा गोवंशो के द्वारा खाने के साथ साथ खुरों से रौदा जा रहा है। ये खुर खेत पर नही बल्कि किसानो के छाती पर घाव कर रहे है। सरकार के गोवंशो को लेकर तमाम दावे कागजी नजर आ रहे है। कोई भी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी इसपर ध्यान नही दे रहा है। किसान दिन मे तो पशुओ को इस खेत से उस खेत मे हांक देते है लेकिन रात मे असहाय हो जाते है। 75 साल से ऊपर की किसान कलावती जी ने कहा कि अब खेती करना मुश्किल हो रहा है इतना मंहगा जोताई, बीज,खाद और मेहनत के बाद भी सब चौपट हो जा रहा है।