विकास दत्त मिश्रा वाराणसी
बड़ागांव-वाराणसी। गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह बड़े जोश एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय की बच्चियों ने तिलक एवं पुष्प वर्षा के माध्यम से सभी अभिभावक, माता-पिता एवं अतिथिगण का भव्य स्वागत किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पिंडरा ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, रवि सिंह, राष्ट्रीय कुश्ती कोच रामसेवक यादव एवम् समस्त माता-पिता एवं अभिभावक रहे। मुख्य अतिथि महोदय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ करने का आशीर्वाद प्रदान किया।

विद्यालय के अभिभावक एवं माता-पिता बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए गौरवान्वित महसूस होते दिखे। विद्यालय के प्रबंधक कन्हैया लाल पटेल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि स्वरूप सभी अभिभावकों का माल्यार्पण कर उनका अभिवादन एवं स्वागत किया। विद्यालय की कक्षा ११ की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं नृत्य के माध्यम से उपस्थित समस्त अतिथि गण को मंत्र मुग्ध कर दिया। छोटे-छोटे बच्चे प्रमाण पत्र, स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक प्राप्त कर अत्यंत उत्साहित दिखे ।

कार्यक्रम के समापन तक सभी अतिथिगण अत्यंत प्रसन्न एवं उत्साहित रहे। विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती प्रमिला देवी, उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, प्रधानाचार्य अशोक पांडेय, उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित सभी सदन इंचार्ज, सदन सदस्य, छात्र-छात्राएं, माता-पिता एवं अभिभावक उपस्थित रहे।