Loading

विकास दत्त मिश्रा वाराणसी

वाराणसी। गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास पांडेय (तहसीलदार पिंडरा) तथा श्रीमती श्वेता सिंह पटेल (नायब तहसीलदार पिंडरा) रहे।विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपने मुख्य अतिथियों को तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा ड्रम एवं मार्च पास्ट के माध्यम से अतिथिगण को आयोजन स्थल तक ले जाया गया।

जहां विद्यालय की नन्ही मुन्नी बच्चियों ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना के माध्यम से अपने अतिथिगण का भव्य हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। सनातन धर्म की परिपाटी को परिलक्षित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल तथा प्रबंध निदेशिका श्रीमती प्रमिला देवी के द्वारा अतिथिगण का माल्यार्पण, एवं अंग वस्त्र भेंट कर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि विकास पांडेय एवं श्रीमती श्वेता सिंह पटेल जी के द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए महत्वपूर्ण तथ्य के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने का भी मार्गदर्शन किया गया। अतिथिगण ने अपने वक्तव्य में बताया कि विषम परिस्थितियों में भी धैर्य के साथ आगे बढ़ते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महिलाओं ने कई मुकाम हासिल किए हैं।

कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक पांडेय, उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित अनुज श्रीवास्तव, मांडवी मिश्रा, उर्वशी मिश्रा, संतोष कुमार, ज्ञान सिंह, सुमित कुमार, संदीप कुमार पटेल, राम प्रवेश सिंह, संतारा वर्मा, अर्चना सिंह, प्रमिला वर्मा, ममता वर्मा, प्रतिभा देवी, अंबिका राय, सचिन मिश्रा, अजय उपाध्याय, मनोज वर्मा, जितेंद्र पटेल, विनय दुबे, रमाशंकर सिंह, विनोद प्रजापति, अजीत कुमार, नीरज उपाध्याय, शैलेश कुमार पटेल, सोनी सिंह, स्वेजल तिवारी, पूनम चौबे, अंजू सिंह, सरवत सहरीन, नवनीत पांडेय सहित विद्यालय की सभी छात्राएं तथा विधिक सलाहकार की टीम उपस्थित रही।