Loading

वाराणसी। कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए सरकार की तरफ से तमाम प्रतिबंध लगा दिए गए हैं, जिसके कारण लोग अपने ही घर के परिजनों की मौत के बाद देख नहीं पा रहे हैं । ऐसी परिस्थिति में जहां अस्पतालों में भी मरीज के साथ कोई नहीं रहता है और न ही उसकी कोई परवाह की जा रही है । ऐसे समय में मौत के बाद मृतक के शव के ऊपर विस्तृत जानकारी के साथ टैग लगना चाहिए जो नहीं हो रहा है। बीएचयू सूत्रों के मुताबिक 24 घंटे में चार मौत हुई है । ऐसी स्थिति में लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता। इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी बीएचयू के सक्षम अधिकारियों की तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जाती है। लोगों का आरोप है कि बीएचयू के अधिकारी एक-दूसरे की कमियों व लापरवाही को छुपाने के लिए एक-दूसरे को बचाने में लगे हुए हैं। ऐसा कृत्य किसी भी संस्थान के लिए उचित नहीं है ।