Loading

(वाराणसी कार्यालय)

वाराणसी। बुधवार को वाराणसी में दूरदर्शन के कलाकारों के सहयोग से बनी लघु फिल्म “रक्त बंधन” का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )रविन्द्र जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। गंगा जमुनी तहजीब पर आधारित इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में श्रद्धा श्रीवास्तव, डॉक्टर बृजेश पाठक, विभा पांडेय, डॉक्टर श्री कुमार श्रीवास्तव, शिखा पाठक, खुशबू निशा, भाग्यश्री पाठक, व मास्टर विराज राज आदि शामिल हैं। फिल्म में संगीत दिया है युवा संगीतकार अप्रतिम त्रिपाठी ने साउंड विजय तिवारी का व फिल्म का छायांकन दीपक गुप्ता द्वारा किया गया है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर श्रुति मिश्रा (कला संकाय बीएचयू) द्वारा किया गया ।फिल्म के निर्देशक भरत गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न ‘लोकल फ़ॉर वोकल” के स्लोगन को साकार करते हुए इस फिल्म का पूरा प्रोडक्शन वाराणसी के लोगों के साथ किया गया है और इसी के तहत हम आगे भी प्रयास करेंगे कि समाज के समक्ष ऐसी फिल्में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रस्तुत करते रहें। इससे कोरोना महामारी के इस दौर में फिल्म उद्योग से जुड़े स्थानीय लोगों को काम मिल सके। संध्या भटनागर द्वारा निर्मित एवं भरत गुप्ता द्वारा निर्देशित उक्त फिल्म के वर्चुअल शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रुप से डॉ बी एन मिश्रा(न्यूरोलॉजी विभाग बीएचयू ), श्री नरेंद्र आचार्य (पूर्व निदेशक दूरदर्शन), श्री मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) एनटीपीसी, उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय , विद्यासागर (निदेशक महाश्वेता अस्पताल ) सहित कला के क्षेत्र से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे।