Loading

विकाश दत्त मिश्रा/वाराणसी

वाराणसी। जवानों के कलाई पर राखी व छात्राओं के हाथ में नेग, हमारे देश के जवान हमारी रक्षा व देश के आन- बान – शान के लिए 24 घंटे अपने उत्तरदायित्व के प्रति तत्पर रहकर समाज के लिए योगदान देते हैं। जब कोई त्यौहार आता है लोग बड़े उत्साह के साथ उसको मनाते हैं उस समय भी हमारे देश जवान पूरी सतर्कता, सजगता एवं उत्तरदायित्व के साथ समाज की रक्षा एवं व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में योगदान देते हैं। हम अपने घरों में निश्चिंत होकर सो सकें इसके लिए हुए रातों को भी चक्कर अपनी ड्यूटी करते हैं। उन्हें अपने परिवार के साथ त्योहारों को मनाने का समय कय मिलता है इस बात को ध्यान में रखते हुए पहल संस्था, भट्टी, लोहता, वाराणसी की ओर से 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों हेतु रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने जवानों के कलाइयों पर रक्षा सूत्र बाँध कर उन्हें तिलक लगाया, उनकी आरती की तथा लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया तो जवान भी अपने सामाजिक परंपरा का निर्वहन करते हुए छात्राओं के हाथ में नेग देने से पीछे नहीं रहे यद्यपि की छात्राओं ने जवानों का पैर छूकर नेग लेने से इनकार करती रहीं किंतु जवानों ने शगुन का हवाला देते हुए उनके हाथों में राखी बधाई देने से नहीं चूकें। सर्वप्रथम 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक कमांडेंट श्री विनोद सिंह को कक्षा नौ की छात्रा हर्षिता तिवारी द्वारा तिलक लगाकर व राखी बांधकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । राखी बांधने वालों में मुख्य रूप से वंदना, विनीता, ईशा, खुशी, शिवांगी, श्रेजल, कविता, नाजिया, आरजू, सुजाता, वर्षा ,आरती, नमामि मिश्रा शामिल रहीं।
रक्षाबंधन उत्सव को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉ अजय तिवारी मनोचिकित्सक, डॉ मनोज तिवारी वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक, मनीष पांडेय वरिष्ठ योग प्रशिक्षक, राकेश दुबे, अनुराग तिवारी, रामाशीष, राजेश उपाध्याय, अखिलेश कुमार, चंद्र भूषण सिंह, विशेष व अन्य लोगों का योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।