Loading

विकाश दत्त मिश्रा/वाराणसी

वाराणसी। प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में हिंदी भाषा का महत्व समझते हुए राज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज ने हिंदी में भाषण प्रतियोगिता का अयोजन किया। जिसकी समन्वयक वाणिज्य विभाग की आस्था त्रिपाठी थी। राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के निदेशक डॉ राहुल सिंह और एकेडमिक हेड विवेक प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में यह भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। इस प्रतियोगिता में सभी छात्र एवं छात्राओं ने समाज के ज्वलंत मुद्दों पर अपने–अपने विचार रखे जिसमे छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी प्राप्त किए। प्रथम स्थान पर शशिकला पटेल, द्वितीय स्थान पर अंजली व आंचल और तृतीय स्थान पर पायल पाठक व श्रेया रहीं। इस कार्यक्रम के आयोजन में वाणिज्य विभाग के सत्येंद्र पटेल, डॉ एस पी सिंह, डॉ रेशमी दास, शिव प्रजापति, नंद किशोर पाण्डेय व परिसर प्रभारी सूरज यादव जी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन हिंदी भाषा की उपयोगिता व भाषा के समर्थन पर गर्व की अनुभूति के बारे में बताते हुए डॉ राहुल सिंह ने किया।