Loading

(वाराणसी कार्यालय)

वाराणसी। जनपद वाराणसी में आज बी एच यू लैब से 36 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। सभी का परिणाम निगेटिव आया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज के द्वितीय फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उसे स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया जा रहा है। संजय नगर कॉलोनी हॉटस्पॉट से संबंधित यह मरीज दवा व्यापारी के संपर्क में आने के कारण कोरोना पॉजिटिव हुआ था। इस प्रकार दवा व्यापारी के संपर्क में आने के कारण कोरोना पॉजिटिव हुए सभी 12 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
आज जनपद में 34 सैंपल ईएसआईसी की फ्लू ओपीडी , 5 रिपीट सैंपल पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय , 27 सैंपल बीएचयू , कुल 66 सैंपल लिए गए। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 3002 सैंपल लिए जा चुके हैंlअब तक लिए गए सैंपल के सापेक्ष 2850 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुका है ,जिसमें 85 पॉजिटिव 2765 नेगेटिव है 152 का परिणाम भी आना अवशेष हैl
85 पॉजिटिव मरीजों के सापेक्ष 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं इस प्रकार वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हैl
नए बने हॉटस्पॉट दारानगर एवं ओमकालेश्वर पठानी टोला को मिलाते हुए जनपद में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 29 हो गई है जिसमें तीन हॉटस्पॉट बजरडीहा, गंगापुर ,लोहता ग्रीन जोन में आ चुके हैंl वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 26 है जिसमें नक्खीघाट ,पितर कुंडा अर्जुनपुर ,मढौली, रेवड़ी तालाब, सूर्य विला ,संजय नगर कॉलोनी, जेरेगुलर, सप्तसागर एवं काशीपुरा कुल 10 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में आ चुके हैं अवशेष 16 हॉटस्पॉट रेड जोन में है।