आकाशदीप मिश्र शक्तिनगर संवाददाता
शक्तिनगर थाने के अंतर्गत पुलिस ने वाहन प्रभारी निरिक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान में 36,वाहनों के साथ 20, के फेस्मास्क न पहनने को लेकर चालान काटकर 9500₹ रुपये वसुले । जिले मे बढते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शक्ति नगर पुलिस हाई अलर्ट पर है लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर अनलॉक का पालन कराने मे लगी हुई है और लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही है पर लोग फिर भी बाज नहीं आ रहे । बेवजह घर से निकल टफरीबाजी कर रहे । बाइक पर तीन सवारी लेकर सफर कर रहे है । बिना फेस्मास्क व शोसल डिस्टेंसिंग का भी पालन नही कर रहे । इसलिए पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सख्ती बरती जा रही है । वहीं क्षेत्र के ज्वालामुखी मंदिर खडिया बस स्टैंड , दुध्धिचुआ आदि जगहों पर वाहनों की जांच कर 36, वाहनों का चालान व 20, के फेस्मास्क न पहनने को लेकर चालान काटकर 9500₹ सम्मन शुल्क वसुला गया ।