Loading


आकाशदीप मिश्रा (शक्तिनगर) संवाददाता 24live


– दिव्यांग युवक को रक्षा सूत्र बांधकर हौसला बढ़ाएँ: एसएचओ मिथलेश मिश्रा

उर्जांचल शक्तिनगर आमतौर पर खाकी वर्दी के रौब में पुलिस वालो पर इंसानियत को भूल जाने का आरोप आए दिन लगता रहता है इसी हालात में रक्षाबंधन पर शक्तिनगर पुलिस का ऐसा चेहरा सामने आया,जिसने भी देखा देखता ही रह गया,दरअसल, रक्षाबंधन का त्योहार शक्तिनगर पुलिस के एसएचओ मिथलेश मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को मंदिर दर्शन करने गए थे जिसमें देखा कि दिव्यांग युवक व महिलाओं को देखकर सुरक्षा को रक्षा बंधन दिवस के रूप में मनाया इस मौके पर नगर के मां ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में शक्तिनगर पुलिस ने दिव्यांग जन, महिलाओं व बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का संकल्प दिया और विश्वास दिलाया कि समाज में किसी भी प्रकार के शोषण व अत्याचार के खिलाफ पुलिस हमेशा मुस्तैद रहेगी व महिलाओं एवं दिव्यांग जनो के साथ किसी भी सूरत में दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,शक्तिनगर एसएचओ मिथलेश मिश्रा ने दिव्यांग जन को रक्षा सूत्र बांधते हुए कहा कि शारीरिक व्याधियों से जूझ रहे लोगों को ‘डिसेबल्ड’ न कहकर ‘डिफरेंटली एबल्ड’ कहना ज्यादा उचित होगा। अगर उनकी वास्तविक शक्ति का अहसास दिलाया जाये तो साधारण से खास बनने में उन्हें देर नहीं लगेगी हमारे सामने वैज्ञानिक व खगोलविद स्टीफन हॉकिंग,भारतीय पैराओलंपियन देवेंद्र झांझरिया जैसे लोगों की लंबी फेहरिस्त है, जिन्होंने दिव्यांगता को कमजोरी नहीं समझा, बल्कि चुनौती के रूप में लिया और आज हम उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें याद करते हैं। समाज के इस वर्ग को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाये तो वे कोयला को हीरा भी बना सकते हैं,शक्तिनगर पुलिस ने रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का संकल्प लिया और लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय भी सुझाए और अपील किया कि बिना मास्क के अनावश्यक घर से बाहर ना निकले,उचित सामाजिक दूरी का पालन करें व बच्चों-बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें मार्क्स जरूर लगाएं बेवजह घर से बाहर ना निकले।