Loading

जयप्रकाश वर्मा (करमा) ककराही

सोनभद्र। बुधवार 16-09-2020 को कोतवाली रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के कतवरीया के क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती लालमनि देवी पत्नी भगवती सिंह कि लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मीत मौत हों गयी । ग्रामीणों में शोक की लहर जिनका अंतिम संस्कार कतवारिया से किया गया जिसमे पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, नरसिंह कुशवाहा ,कृपा नाथ तिवारी, दया तिवारी, सुरजीत प्रधान, विनोद पटेल, कैलाश यादव, अरूण पति तिवारी के साथ पूरा गाँव के लोग उपस्थित रहे